लखीसरायःबिहार के लखीसराय में सड़क हादसे में दो की मौत (Road Accident In Lakhisarai) हो गई. घटना जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत चमघरा गांव के समीप एनएच 30 की है, जहां तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःRaod Accident In Araria : बेकाबू कार निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से टकरायी, दो लोगों की मौत.. 5 घायल
आक्रोशित लोगों ने किया रोड जामःमृतक की पहचान लखीसराय के गिरधरपुर निवासी राजकुमार प्रसाद के पुत्र गुलशन कुमार व कामता नगर निवासी राजेश मिस्त्री के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. इस हादसे में एक बच्ची घायल हो गई. जिसकी पहचान कामता नगर निवासी राजेश मिस्त्री की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग गिरधरपुर से कामता नगर आ रहे थे. जहां तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने कुचल दिया. लोगों ने सड़क जाम कर वाहन को पकड़ने की बात कर रहे थे. इस बात की सूचना पर रामगढ़ पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत करायी. लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया गया.
बालू लदा ट्रैक्टर से हादसाःइस घटना के बारे में लखीसराय एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर बाइक सवार को टक्कर मारी है, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वाहन का पता चला है, शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बालू लोड ट्रैक्टर ने धक्का मारा है, जिससे मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. परिजनों ने प्रशासन से मुआजवे की मांग की.
"घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची है. ट्रैक्टर के धक्के से दो लोगों की मौत हो गई है. चालक मौके से फरार हो गया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. चालक का भी पता लग गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है."-रोशन कुमार, लखीसराय एसपी