लखीसराय: जिले में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया. इसके साथ ही आजादी के 73वीं वर्षगांठ के समारोह को जिला समाहरणालय में आयोजित किया गया. वहीं झंडा फहराने से पहले परेड के दौरान तेज धूप होने के कारण 2 छात्राएं बेहोश हो गईं. जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया.
झंडोतोलन के समय 2 छात्राएं मूर्छित होकर मैदान में गिरी
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के गांधी मैदान में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान झंडात्तोलन से पहले मैदान में जवान परेड कर रहे थे. तभी लाइन में खड़ी 2 छात्राएं बेहोश हो गईं. लड़कियों के बेहोश होने से मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मूर्छित लड़कियों को आनन- फानन में जिले के सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.