बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: झंडोतोलन से पहले दो छात्राएं मूर्छित होकर गिरीं, मैदान में मची अफरा-तफरी - lakhisarai news

झंडोतोलन से पहले मैदान में जवान परेड कर रहे थे. तभी लाइन में खड़ी 2 छात्रा बेहोश हो गईं. लड़कियों के बेहोश होने से मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मूर्छित लड़कियों को आनन-फानन में जिले के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

लखीसराय ,गांधी मैधान

By

Published : Aug 15, 2019, 7:30 PM IST

लखीसराय: जिले में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया. इसके साथ ही आजादी के 73वीं वर्षगांठ के समारोह को जिला समाहरणालय में आयोजित किया गया. वहीं झंडा फहराने से पहले परेड के दौरान तेज धूप होने के कारण 2 छात्राएं बेहोश हो गईं. जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया.

स्वतंत्रता दिवस समारोह

झंडोतोलन के समय 2 छात्राएं मूर्छित होकर मैदान में गिरी
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के गांधी मैदान में सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान झंडात्तोलन से पहले मैदान में जवान परेड कर रहे थे. तभी लाइन में खड़ी 2 छात्राएं बेहोश हो गईं. लड़कियों के बेहोश होने से मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मूर्छित लड़कियों को आनन- फानन में जिले के सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

झंडोतोलन से पहले परेड करते जवान

तेज धूप के कारण हुई लड़कियां बेहोश

बताया गया है कि दोनों छात्राएं तेज धूप के कारण बाहोश हो गईं. डॉक्टरों का कहना है कि वह सुबह से खाली पेट थीं, जिसके कारण उनका बीपी कम हो गया. हमने उन्हें दवाई दी है और ग्लूकोज भी चढ़ाया है. दानों छात्राएं अब सामान्य अवस्था में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details