बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lakhisarai News: लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म से नीचे गिरा युवक, मौत

लखीसराय में अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. लखीसराय में ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री ट्रेन के नीचे आ गया. उसका दोनों पैर कट गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. एक अन्य घटना में एक व्यक्ति का शव ट्रैक पर मिला. पढ़ें, विस्तार.

Lakhisarai News
Lakhisarai News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 8:00 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय स्टेशन पर टाटा-पटना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिरकर प्लेटफार्म के नीचे आ गया. उसका दोनों पैर कट गया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत यात्री का नाम मिथिलेश पंडित बताया जाता है. उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष बतायी जाती है. वह बंशीपुर थाना क्षेत्र के कजरा का रहनेवाला था. हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Road Accident: बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, अशोक धाम से पूजा कर लौट रहे थे दोनों चचेरे भाई

पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में हुई मौतः हादसे के संबंध में बताया जाता है कि हादसे के बाद आरपीएफ ने घायल मिथिलेश पंडित को किउल रेलवे अस्पताल पहुंचाया था. वहां पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी मिलने पर घायल मिथिलेश के मामा रामचंद्र पंडित एवं उनके साथ तीन और परिजन लेकर सदर हॉस्पिटल लखीसराय ले गये. वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही मौत हो गई.

रेलवे ट्रैक पर शव बरामदः एक अन्य घटनाक्रम में सिरारी तिलैया प्रबंधक किउल को जानकारी मिली की एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंचा. शव की तलाशी ली गयी लेकिन उसके पास से कोई आईडी या टिकट या फिर मोबाइल फोन नहीं मिला. इस वजह से शव की पहचान नहीं हो पायी. लखीसराय-किउल आरपीएफ इस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक पर डेड बॉडी होने की सूचना मिली थी. बॉडी को हटाने के बाद गाड़ी का परिचालन शुरू कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details