बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: रेलवे ट्रैक किनारे से दो अज्ञात लोगों का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - लखीसराय में दो लोगों का शव मिला

लखीसराय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को झाड़ियों में चार शव फेंके होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. अब तक दो शव बरामद किये गये हैं.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Oct 30, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:20 AM IST

लखीसराय:जिले में दो शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस को यहां चार शव होने की सूचना मिली थी. लेकिन दो शव बरामद किए गए. और बाकी दो शवों को ढ़ूढा जा रहा है.

झाड़ियों से दो शव बरामद

2 शव मिलने से हड़कंप
रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पोल संख्या 327/17और 329/ 27 के पोल संख्या पर अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने दो अज्ञात शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ही जगह पर चार शव पड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर 2 शवों को झाड़ी से बरामद किया है.

2 शव मिलने से हड़कंप

पुलिस की जांच जारी
लखीसराय जिले के नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार और क्यूल जीआरपी शैलेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं.और बाकी दो शवों को ढ़ूढने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details