लखीसराय:जिले के चानन प्रखंड के महंत स्टेडियम ईटोन में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन जिला पार्षद मसूदन यादव ने पहलवानों को तिलक लगाकर किया. इस प्रतियोगिता में बिहार और यूपी के पहलवानों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें:शिक्षा, रोजगार अधिकार यात्रा पहुंची भागलपुर, कई छात्र हुए शामिल
चंद्रभान पहलवान बने चैंपियन
कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार के मुंगेर, देवघर, पंडारक, अलसी, लखीसराय, चानन, जमुई और यूपी के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया. दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में बाढ़ के मुखिया लल्लू और चवाड़ा के लड्डू पहलवान उपस्थित रहे. वहीं, इस कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार चैंपियन रहे चंद्रभान पहलवान ने जीत हासिल की. जिसकी खुशी में उपस्थित लोगों ने नोटों की बारिश कर दी. बता दें कि इसके पहले भी चार बार बिहार चैंपियन रहे चंद्रभान पहलवान ने बिहार, नेपाल, बंगाल, झारखंड सहित अन्य जगहों से कई मेडल जीतकर लखीसराय का नाम रोशन किया है.
महिला वर्ग में धनवंती देवी ने जीता कुश्ती चैंपियन