लखीसराय:यहां के केआरके हाई स्कूल मैदान में बिहार राज्य स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन बिहार चैंपियन के पहलवान चंद्रभान यादव के नेतृत्व में किया गया. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन लखीसराय जिला परिषद के अध्यक्ष नुनु सिंह और बिहार कॉपरेटिव बैंक के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह सहित अन्य समाजसेवियों ने किया.
इस संबंध में जिला परिषद लखीसराय के अध्यक्ष नुनु सिंह ने कहा कि केआरके हाई स्कूल के मैदान में पहली बार 2021 में इस तरह के कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इसमें कई जिले के पहलवानों ने हिस्सा लिया है. साथ ही नुनु सिंह ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजनकर्ताओं को बधाई दी.