लखीसराय :बिहार के लखीसरायमें पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर लिया है. 25 अगस्त को दिनेश कुमार से कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लखीसराय पुलिस ने लूट का अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नालंदा से गिरफ्तार (Two miscreants arrested from Nalanda) किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के दो मोबाइल और 55 सौ रुपये की बरामद हुए हैं. लूटपाट का मामला लखीसराय कबैया थाना में दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक रिकार्ड है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
लूटकांड का आरोपी नालंदा से गिरफ्तार :लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 25 अगस्त को तेतरहाट निवासी दिनेश कुमार का एक मोबाइल और एटीएम लूट लिया था. घटना की जानकारी एसएचओ वैभव कुमार को दिया. जांच को लेकर वैज्ञानिक तरीके से इस कांड का खुलासा किया गया है. जिसमें अनिल कुमार पिता जतन पासवान और रवि कुमार पिता पप्पू राम दोनों साकिन तूफानगंज थाना बिगहा जिला नांलदा को गिरफ्तार किया गया है.
कबैया थाना में दर्ज कराया था मामला :घटना के संबंध में बताया कि लखीसराय रेलवे पुल के निकट सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति बैठ थे. दिनेश कुमार को दुर्गा स्थान पर लोगों ने बैठाकर तेतरहाट छोड़ने की बात कह कर मोबाइल को और एटीएम कार्ड और 100 रुपया लूट लिया. एटीएम कार्ड से 14 हजार रुपये की निकाल लिया था.लूटपाट का मामला लखीसराय कबैया थाना में दर्ज कराया था. पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक रिकार्ड है.
ये भी पढ़ें : लखीसराय के भानपुरा पंचायत का डीएम ने किया निरीक्षण, विकास योजनाओं में मिली कमियां