लखीसराय: जिले में मनकट्ठा रेलवे स्टेशन के पास हरुहर नदी में छठ घाट साफ करने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान बहादुर मंडल के 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और कारू मंडल के 12 वर्षीय बेटे हितु कुमार के रूप में हुई.
लखीसराय: छठ घाट की सफाई करने गए दो बच्चे की नदी में डूबने से मौत - लखीसराय
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर से छठ को लेकर पास के हरुहर नदी में सफाई करने पहुंचे थे. जिस दौरान शुभम नदी में फिसल गया और वह डूबने लगा. शुभम को डूबता देख हितु उसको बचाने के लिए नदी में उतरा. जिसके बाद दोनों बच्चे नदी में समा गए.
घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय नेता
घटना की जानकारी होने पर जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल घटना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे घर से छठ को लेकर पास के हरुहर नदी में सफाई करने पहुंचे थे. जिस दौरान शुभम नदी में फिसल गया और वह डूबने लगा. शुभम को डूबता देख हितु उसको बचाने के लिए नदी में उतरा. जिसके बाद दोनों बच्चे नदी में समा गए.
लोगों में आक्रोश
बताया जाता है कि घटना की सूचना देने के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों मृत बच्चे का शव स्थानीय गोताखोर तलाश रहे है. एनडीआरएफ और सरकारी गोताखोर नहीं आने के वजह से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश था. खबर लिखे जाने तक दोनों मृतक बच्चों का शव बरामद नहीं हो सका था.