लखीसराय: जिले के माणिकपुर थाने के अतंर्गत लक्ष्मीपुर गांव के समीप सोतीपार नदी में तीन बच्चे नहाने करने के लिए गए हुए थे. वहीं नहाने के क्रम में तीनों बच्चे डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर नदी में छानबीन करने कुद पड़े घंटों मशक्कत के बाद तीनों बच्चो को नदी से निकाल लिया गया. जिसमें दो बच्चे मृत पाए गए और एक गंभीर रुप से घायल मिला.
लखीसराय: सोतीपार नदी में डूबने से दो बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - नदी में डुबने से दो की मौत
जिले के लक्ष्मीपुर गांव के समीप सोतीपार नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए. वहीं गांव के गोताखोर की मदद से तीनों बच्चों को नदी से निकाल लिया गया. जिसमें दो बच्चे मृत पाए गए और एक गंभीर रुप से घायल मिला.
एक ही परिवार से थे दो बच्चे
बता दें कि दो बच्चे एक ही परिवार के रहने वाले है जिसमें नीतीष कुमार पिता रोहित उम्र 13 साल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि इसी के दूसरे भाई संजीव कुमार पिता रोहित दास जीवित है जिसे स्थानीय नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं एक ओर पड़ोस के रूपेष कुमार पिता दिलीप महतो उम्र 16 साल की डूबने से हो मौत हो गई.
स्थानीय की मदद से गोताखोर को बुलाकर तीनों बच्चों की छानबीन करने लगे, घंटो मशक्कत करने के बाद बच्चो को नदी से निकाला गया.