बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: करगिल युद्ध में शहीद हुए नीरज कुमार सिंह को दी गई श्रद्धाजंलि

लखीसराय करगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद नीरज कुमार सिंह को याद किया गया. वे बटालियन सेक्टर 268626 के 5वीं नायक लिपिक के पद पर कार्यरत थे. उनके गांव के लोगों ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी.

tribute paid to martyr neeraj kumar singh
शहीद नीरज कुमार सिंह को दी गई श्रद्धाजंलि

By

Published : Jul 27, 2020, 12:01 PM IST

लखीसराय: देश में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पूरे शौर्य के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर कारगिल के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अतंगर्त सिंगारपुर निवासी नीरज कुमार सिंह करगिल युद्ध के दौरान 12 जुलाई सन् 1999 को शहीद हो गए थे. वहीं शहीद हुए नीरज की याद में वर्षगांठ मनाया गया.

करगिल युद्ध में शहीद हुए थे नीरज
नीरज कुमार सिंह करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे. वे बटालियन सेक्टर 268626 के 5वीं नायक लिपिक के पद पर कार्यरत थे. करगिल युद्ध के दौरान नीरज हथियार और गोली बारूद पहुंचाने का काम कर रहे थे. सन् 1999 में 12 जुलाई के दिन सुबह 7:30 बजे धनासक क्षेत्र में दुश्मनों ने तोप का गोला छोड़ दिया था. इस घटना में नीरज कुमार शहीद हो गए थे.

वर्षगांठ मनाकर लोगों ने किया याद
नीरज के पैतृक गांव में 12 लोगों ने वर्षगांठ मनाकर उन्हें याद किया. इस मौके पर सुनील कुमार ने बताया कि शहीद नीरज को हर युवा पीढ़ी के लोग याद करेगें. नीरज के बलिदान के बाद भारत सरकार से लेकर राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तक ने स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details