बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़हिया रेलवे स्टेशन पर बैठे आंदोलनकारियों की हुई जीत, ट्रेन ठहराव को मिला आश्वासन

जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे लोगों ने अनशन तोड़ दिया है. फोन पर रेल अधिकारियों से बात हुई. आश्वासन मिला कि चार दिनों के भीतर ट्रेन का ठहराव होने लगेगा. इस बात के बाद ही आंदोलनकारियों ने अनशन तोड़ा.

बड़हिया रेलवे स्टेशन
बड़हिया रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 22, 2021, 4:40 PM IST

लखीसरायः बड़हिया रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से लगातार ट्रेन ठहराव को लेकर लोग आमरण अनशन कर रहे लोगों की जीत हुई है. आज जिला प्रशासन की सहयोग और रेल पदाधिकारी के मोबाइल पर बात कराने आंदोलनकारियों ने अनशन तोड़ा. अनशनकारियों ने संतोषजनक बात करने के बाद तथा चार दिनों के अंदर ट्रेन के ठहराव का अआश्वासन मिलने के बाद अनशन तोड़ा.

जीत की खुशी जाहिर करते आंदोलनकारी

पहले नहीं हुई थी संतोषजनक बातें
इस संबध में अनशनकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि आज पांच दिनों से लगातार पांच लोगों द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था. जिसमें बड़हिया के सभी दुकानदारों द्वारा पूरा समर्थन मिल रहा था. जिला प्रशासन के आला अधिकारी के आने के बाद भी संतोषजनक बात नहीं हुई थी. आज छठे दिन रेल मंत्रालय के वरीय अधिकारी के मोबाइल पर बात करने के बाद यह आश्वासन मिला है कि चार तारीख से चार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- जेल में बंद पति लालू से मिलने रांची जा रहीं हैं राबड़ी, पिता के लिए तेजप्रताप कर रहे पूजा

जीत की जाहीर की खुशी
हालांकि दूसरी तरफ आमरण अनशन तोड़ने के बाद मौजूदा लोगों ने सभी पांच आमरण अनशनकारियों को माला पहनाकर जीत की खुशी जाहिर की है. इस मौके पर आमरण अनशनकारी में मनोंरजन कुमार, अमरेश कुमार अनीश, छोटु कुमार और दो अन्य लोगों के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details