लखीसरायः केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना (Agneepath Scheme Protest) का बिहार में भारी विरोध हो रहा है. इस बीच, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और कुछ संगठनों की ओर से 20 जून को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है, जिसको लेकर बिहार में अलर्ट है. एहतियातन राजधानी के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है. भारत बंद को लेकर लखीसराय जिले में पुलिस-प्रशासन के अलावा रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाबल सुबह से मुस्तैद दिखे.
पढ़ें- बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी
"अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध के दौरान तोड़फोड़ करने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज, मीडिया कवरेज और अन्य माध्यमों से इसमें शामिल असमाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. चिह्नित दोषियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है."-सैयद इमरान मसूद, एएसपी
अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर आयोजित भारत बंद के दौरान लखीसराय में सुरक्षा के कड़ा इंतजाम दिखा. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी पंकज कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अंचल अधिकारी संजय कुमार, बीडीओ नीरज कुमार और रेल डीएसपी परवेज आलम सहित अन्य पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने बताया कि बंद के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार है. देर शाम तक कहीं से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.