लखीसरायःलखीसराय में चोरी की वारदात काफी तेज (Theft in Lakhisarai) हो गई है. हाल के दिनों में लखीसराय टाउन थाना के अंतर्गत औरेया मोड़ के समीप बबीता आंनद के घर चोरों ने घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर लखीसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने तीन चोर को औजार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःज्वेलरी शाॅप में सेंधमारी कर साढ़े 6 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV का DVR भी ले भागे अपराधी
75000 रुपए नगद बरामदः औरैया गांव में हुई चोरी के गहने बेचे जाने पर अभियुक्तों के पास से 75000 रुपए नगद और चोरी की घटना को अजांम देने वाले लौहे के रड, खनती और मोबाइल बरामद किया गया है. 3 सदस्यीय चोर लखीसराय जिले में बंद पड़े घरों को निशाना बनाते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें सूरज कुमार, प्रकाश, अमरदीप कुमार और अजय कुमार है. सभी लखीसराय निवासी है.
फिर चोरी के फिराक में थेः लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 मई लखीसराय नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली की बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के लोगों के द्वारा चोरी करने की साजिश रची जा रही है. नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की. नगर थाना क्षेत्र के बायपास ऊपरी पुल के नीचे से नगर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
तीनों अपना जुर्म कबूलाः गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि दीपावली की रात औरैया गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें घर में रखे गए रुपए पैसे सोने के गहने चांदी समेत अन्य सामानों की चोरी की गई थी. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ में औरैया गांव में हुई चोरी में चोरी के गहने बेचे जाने पर अभियुक्तों के पास से 75000 रुपए नगद, लोहे के रड, खनती और मोबाइल बरामद किया गया