बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में ट्रैक्टर चोरी के मामले में तीन चोर गिरफ्तार

लखीसराय जिले के चानन थाना द्वारा ट्रैक्टर चोरी के आरोप में तीन आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि 6 माह पूर्व स्टोन राइस मिल के निकट से पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी.

पकड़ा गया चोर
पकड़ा गया चोर

By

Published : Feb 1, 2021, 7:41 PM IST

लखीसराय: लखीसराय जिले के चानन थाना द्वारा ट्रैक्टर चोरी के आरोप में तीन आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि 6 माह पूर्व स्टोन राइस मिल के निकट से पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय के ट्रैक्टर की चोरी हो गयी थी.

घटना के बाद गहन जांच
पुलिस के द्वारा कार्रवाई कर 29 सितंबर 2020 को चरका पत्थर थाना से बरामद कर लिया गया. पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की खोजबीन की. जांच की गई, जिसमें रामपुर तार निवासी साधु सिंह के पुत्र अंजनी कुमार, बट्टा रामपुर निवासी निर्णाल मंडल के पुत्र राजेश कुमार, कृष्णदेव यादव के पुत्र नीतीश कुमार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- यह बजट नहीं, सरकारी प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को बेचने की सेल: तेजस्वी यादव

कई मामले हो रहे हैं दर्ज
केस के अनुसंधानकर्ता सुरेंद्र सिंह द्वारा खोजबीन में मदद की गई थी. ज्ञात हो कि इन दिनों लगातार मोटरसाइकिल और पैसे की छिनतई का मामला अधिकतर थाने में दर्ज हो रहा है. लेकिन अब तक पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details