लखीसराय: जिले के बडहिया थाना जैतपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने बहियार से 60 कार्टन विदेशी शराब जब्तकी है. शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, बड़हिया पुलिस को शराब तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने जैतपुर गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बहियार से 60 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किये. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तस्करों के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.