लखीसराय: जिले में कुत्तों ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्तों ने लखीसराय जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को काटकर घायल कर दिया.
पहली घटना चानन प्रखंड के संग्रामपुर की है, जहां आर्यन राज अपने घर के बगल में खेल रहा था. अचानक कुत्ते से टक्कर हो जाने की वजह से काट लिया.
दूसरी घटना सूर्यगढ़ा प्रखंड के धनोरी गांव में बच्चे ने ढेला फेंका दिया. इसके बाद लीला कुमारी पिता कालू यादव को कुत्ते ने काट लिया. तीसरी घटना लखीसराय प्रखंड के हसनपुर गांव की है जहां अचानक दौड़ते हुए कुत्ते ने आराध्या कुमारी पिता गौतम कुमार को काट लिया.