लखीसराय:जिले के पुरानी बाजार राजा बाबू सब्जी मंडी स्थित बी बाजार मॉल के समीप रविवार को तेज हवा के साथ बारिश में 11000 वोल्ट का जर्जर बिजली तार गिर गया. बिजली तार गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन विद्युत विभाग स्थानीय नागरिकों की शिकायत को टाल देता है.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए घायलों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लखीसराय- विद्यापीठ मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने जर्जर हालत में लटके हुए बिजली के तार को बदलने एवं घायलों की इलाज में सहयोग करने की मांग की.
बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर
रविवार की दोपहर तेज आंधी और बारिश के कारण एक 11000 बोल्ट की तार गिरने से कार्यानंद नगर निवासी कृष्णानंद राय की पत्नी वीणा देवी, शंकर राय के पुत्र देवराज कुमार और बर्तन दुकानदार मुन्ना वर्मा झुलस कर घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों का क्या है कहना
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण हुई है. कई बार इस जर्जर तार को बदलने की बात कही गई थी. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से तार नहीं बदला गया. जिसके कारण आज यह घटना घटी है. आज हम मुख्य सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. जब तक यह तार नहीं बदलेंगे और घायलों के इलाज में सहयोग नहीं करेंगे हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.