लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Tiranga Yatra In Lakhisarai) में पहली बार 500 मीटर के लंबे तिरंगे को लेकर हजारों लोगों ने 4 किलोमीटर दूरी तय किया है. लखीसराय का गौरवशाली इतिहास के पन्नों पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इस दौरान झांकियां और रैली महा उत्सव समिति लखीसराय के द्वारा निकाली गई है. जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और प्रतिष्ठान के साथ राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हुए .
ये भी पढ़ें :- 'हर घर तिरंगा' अभियान में जीविका दीदी ले रही हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा
500 फीट लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना: भारत माता की झांकियों के साथ डीजे, बैंड और घोड़े के साथ 10 फीट चौड़ा और 500 फीट लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. तिरंगा यात्रा में 5000 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. इस तिरंगा यात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरे शहर में तोरणद्वार और पोस्टर बैनर लगाया गया था. तिरंगा यात्रा मुख्यालय स्थित गांधी मैदान से निकला और विद्यापीठ चौक के पास समापन हुआ 500 फीट लंबा भारतीय तिरंगा को 500 की संख्या में तिरंगा वाहिनी रक्षा दल के सदस्य हाथों में लेकर पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहें थे.