बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - हलसी प्रखंड में पंचायत चुनाव

लखीसराय में 148 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू है. जहां महिला और पुरूष मतदाता बूथों पर मतदान करने पहुंच रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

न

By

Published : Oct 8, 2021, 9:23 AM IST

लखीसराय:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान जारी है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के कैंदी पंचायत (Voting In Kaindi Panchayat) में भी मतदान शुरू है. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव Live : बांका के दर्जनों मतदान केन्द्रों पर EVM खराब, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में भी शिकायतें

लखीसराय जिले में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की शुरुआत आज हो गई. हलसी प्रखंड के 148 बूथों पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के मॉनिटरिंग के बाद मतदान शुरू की गई. जिसमें 976 कर्मचारियों को लगाया गया है. बूथ पर सुबह से ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा सके.

देखें रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: तीसरे चरण के मतदान से पहले ही जीते 3144 प्रत्याशी

कैंदी पंचायत में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जहां महिला और पुरुष मतदान के लिए लाइन में खड़े हैंं. सभी अपने-अपने का प्रतीक्षा कर रहे हैं. केंद्रों पर मतदाता बायोमेट्रिक तरीके से मतदान कर रहे हैं. जिन बूथों पर परेशानी होनी की संभावना है, उन बूथों पर खासकर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को लेकर बूथ पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी गई है. चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही सभी तैयारियां की गई है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग भी की जा रही है. यहां वोटिंग समय से शुरू कर दिया गया है. इस बार बोगस वोटिंग करने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि सभी मिलान करने के बाद बायोमेट्रिक तरीके से मतदान किया जा रहा है. -सुशील कुमार, पुलिस कप्तान

बताते चलें कि तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details