बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में 35 जिलों में वोटिंग.. बूथों पर भेजी गई EVM, तैयारी पूरी - Panchayat election voting in Samastipur

बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल होना है. इसके लिए कुल 35 जिलों में 10,659 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग
पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग

By

Published : Oct 7, 2021, 9:23 PM IST

पटनाः बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण (Third Phase) का मतदान कल यानी 8 अक्टूबर को होना है. तीसरे चरण में कुल 35 जिला अंतर्गत 50 प्रखंडों के 756 पंचायतों में मतदान होने हैं. इसके लिए 6796 मतदान भवन में अवस्थित फुल 10,659 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. सभी बूथों पर ईवीएम भेज दिये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: तीसरे चरण में शुक्रवार को 35 जिलों में वोटिंग, ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

तीसरे मतदान को लेकर लखीसराय जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलाधिकारी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस वार्त कर बताया कि मतदान की तैयारी पूर्ण हो गई और सभी केंद्रों के लिए कर्मियों को भेज दिया गया. लखीसराय में कल यानी 8 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है जिसमें हलसी, रामगढ़, सूर्यगढ़ा, चानन, पिपरिया, लखीसराय और बड़हिया में होना है.

देखें वीडियो

बांका जिले के जिले के रजौन प्रखंड में होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. देर शाम तक सभी चुनाव कर्मियों को संबंधित बूथ के लिए रवाना कर दिया गया. 259 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 40 हजार 786 मतदाता 2137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए शुक्रवार को मतदान करेंगे.

समस्तीपुर जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के उजियारपुर व दलसिंहसराय प्रखंड के 42 पंचायतों में शुक्रवार को मतदान होना है. चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पंचायत चुनाव के तीसरे फेज में यहां 1274 पदों को लेकर मतदान किये जायेंगे. बहरहाल चुनाव के दौरान मतदाताओं को बेहतर सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर तमाम मतदान केंद्रों पर मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं.

बेतिया जिले में कल पंचायत चुनाव के तीसर चरण के मतदान को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मतदान संबंधी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. सभी पोलिंग पार्टियों, सेक्टर और जोनल पुलिस और सुरक्षा बलों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव को भय रहित माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सभी का दायित्व है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर थमा, सनहौला प्रखंड में 236 बूथों पर 8 अक्टूबर को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details