लखीसराय: लॉकडाउन के बाद भी जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला पुरानी बाजार स्थित पुराना बिजली कार्यालय के पास का है. जहां एक मोबाइल की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.
लॉकडाउन के दौरान मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी - जुबेद अंसारी
लखीसराय में अज्ञात चोरों ने मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
![लॉकडाउन के दौरान मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी मोबाइल की दुकान में चोरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6611561-442-6611561-1585662521095.jpg)
मोबाइल दुकान में चोरी
दुकान मालिक के पिता जुबेद अंसारी ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों की ओर से चोरी की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर रखे करीब 60 मोबाइल गायब थे. उन्होंने यह बताया कि इस घटना की जानकारी टाउन थाना को दे दी गई है.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, लॉक डाउन के दौरान पुलिस की चौकसी रहने के बावजूद चोरों ने बंदी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.