लखीसराय: बाबाधाम जाने के लिए जल भरने सुल्तानगंज जा रहे कांवड़िये को नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण कांवड़िया और बाइक सवार दोनों घायल हो गया.
NH- 80 पर हुई टक्कर
घटना लखीसराय जिले के मेदनी चौकी स्थित एनएच 80 की है. जब एक कांवड़िया बाबाधाम जाने के लिए जल भरने मोटरसाइकिल से सुल्तानगंज जा रहा था. अचानक मुंगेर माधोपुर की ओर से आ रहे नशे में धुत बाइक सवार युवक ने कांवड़िये को जोरदार टक्कर मारी दी. घटना के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.