बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग भटकते हुए पहुंचा लोशघानी, लोगों ने दिया सहारा - SHO brijesh Kumar

लखीसराय के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोशघानी में 10 वर्षीय मंद बुद्धि लड़का भटक कर पहुंचा. इस लड़के को लोशघानी पैक्स अध्यक्ष ने सहारा दिया है.

Wandering boy reached Lakhisarai
Wandering boy reached Lakhisarai

By

Published : Feb 3, 2021, 6:32 PM IST

लखीसराय:लोशघानी में 10 साल का एक लड़का भटकता हुआ कहीं से पहुंचा है. मानसिक रूप से यह लड़का कमजोर बताया जा रहा है. इसे लोशघानी पैक्स अध्यक्ष ने सहारा दिया है.

भटकते हुए पहुंचा लड़का
मुरारी कुमार ने बताया कि सोमवार को देर संध्या लोशघानी स्कूल के पास एक मंद बुद्धि लड़का मिला जो अपना नाम पता कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है. जिसकी सूचना पीरीबाजार थाना को दिया गया है. वहीं दो दिन बीतने के बावजूद भी अब तक कोई भी परिजन इसकी तलाश में नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कैमूर के शिक्षक का कमाल, भोजपुरी में लिख डाला रामचरितमानस

मानसिक रुप से कमजोर
इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस बाबत जानकारी मिली है. फिलहाल एक जनप्रतिनिधि के पास लड़का पिछले 3 दिनों से है. सभी थाना को मोबाइल के जरिए इसकी जानकारी दी गयी है और फोटो भी भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details