लखीसराय: जिले में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर समान काम समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्यामनंदन सिंह ने बताया कि इस मौके पर सभी शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है, और अपनी मांगो को लेकर डटे हुए हैं.
सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाएं भी मुहिम में शामिल
कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाएं भी इस मुहिम में शामिल हुईं. उन्होनें भी समान काम के समान वेतन की समतुल्यता की मांग की. धरना प्रदर्शन के दौरान सभी शिक्षकों ने शांतिपूर्ण अनुशासित होकर अपनी अपनी बातें रखी.
शिक्षिकाएं भी मुहिम में शामिल तीन प्रमुख मांगें
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रामकिंकर सिंह ने कहा कि सरकार से हमारी तीन प्रमुख मांगे है.
- समान काम के समान वेतन की समतुल्यता दी जाए.
- सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से दूर रखा जाए.
- नियोजित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका बनाया जाए.
समान काम समान वेतन कि मांग को लेकर, शिक्षकों का जोरदार धरना प्रदर्शन
तो लगातार जारी रहेगा हमारा आंदोलन
रामकिंकर सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो फिर 15 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर बैठक कर विचार किया जायेगा, और 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन करेंगें. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.