लखीसराय: बिहार के लखीसरायमें कई माह से जिले के नियोजित शिक्षिक अपनी लंबित मांगों को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघर्षरत हैं. संघ ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार मांगों को रखा था. इसी को लेकर शुक्रवार को डीएम ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को मिलने के लिए बुलाया (Teacher union meeting with DM in Lakhisarai ) था. बैठक में दो मांगों को पूरा करने की डीएम ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है. वहीं एक मांग की पूर्ति पहले ही हो चुकी थी. ऐसे में अब शिक्षकों की सिर्फ एक ही मांग बची हुई है.
ये भी पढ़ेंःलखीसरायः आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों की कविता सुन ताली बजाने लगे डीएम
डीएम ने शिक्षकों से की वार्ताः संघ के प्रतिनिधि 20 दिन पूर्व से ही जिलाधिकारी से मिलकर अपनी चार समस्याओं से अवगत कराया था. मांगपत्र के आलोक में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधि को वार्ता के लिये बुलाया. प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक संघ के प्रदेशमहासचिव सह लखीसराय जिलाप्रभारी बिपिन बिहारी भारती के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, जिला वरीय उपाध्याय बनारसी महतो, महासचिव पवन कुमार, सचिव सुबोध कुमार, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार व हलसी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश शामिल थे.
एक मांग पहले ही हो चुकी है पूरीः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना शिक्षा विभाग लखीसराय भी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वार्ता में पहुंचे थे. वार्ता के क्रम में यह स्पष्ट किया गया कि दो मांगे क्रमशः अनुकम्पा आधारित बहाली तथा सेवापुस्तिका का संधारण हो पूरी हो चुकी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के आठ किलोमीटर परिसीमा के अधीन शिक्षकों को भी अन्यकर्मियों की भांति की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी. वहीं कालबद्ध प्रोन्नति के संबंध में निदेशक प्रा. शिक्षा से बात करने की बात कही गई.