बिहार

bihar

ETV Bharat / state

असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए CAA लेकर आई है मोदी सरकार- तारिक अनवर - Congress leader Tariq Anwar

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को लड़ाने के लिए सीएए लेकर आई है. इससे समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. इसके पीछे ये वजह है कि लोगों को मूल समस्या से भटकाया जा सके.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Jan 24, 2020, 11:42 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 11:55 PM IST

लखीसराय: पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर विपक्ष विरोध कर रहा है. जिले में भी कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने लोगों को एनआरसी और सीएए को लेकर संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से सीएए को लागू किया, वो विवाद की वजह है.

तारिक अनवर ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी कानून को लागू करने का एक तरीका होता है. देश के सभी राज्यों के सीएम को विश्वास में लेना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार ने सीएए को लेकर रातों-रात फैसला कर लिया, वो भी फैसला विवादित है. उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर नागरिकता देने का प्रावधान ही नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बिहार की इस महिला IPS को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

'देश को उलझाने की साजिश है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों को लड़ाने के लिए सीएए लेकर आई है. इससे समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. इसके पीछे ये वजह है कि लोगों को मूल समस्या से भटकाया जा सके. लोग रोजगार, भ्रष्टाचार, महंगाई की बात न करें. उन्होंने कहा कि देश में समान्य स्थिति रहेगी, तो लोग इन मुद्दों पर बात करेंगे, इसलिए देश में ऐसी स्थिति पैदा की गई है. इस कानून के माध्यम से देश को उलझाने की एक साजिश की गई है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details