लखीसरायःजिले के हलसी प्रखंड के गोवर्धन बीघा में मिक्सर मशीन वाहन और टमटम से भीषण टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में टमटम चालक और घोड़े की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना के बाद मिक्सर मशीन चालक भाग खड़ा हुआ. जबकि टमटम पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद पहुंचे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में टमटम चालक की मौत, पिता-पुत्र घायल - father and son injured
लखीसराय में टमटम और मिक्सर मशीन वाहन में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. जिससे मौके पर टमटम चालक की मौत हो गयी, जबकि टमटम पर सवार पिता-पुत्र घायल हो गए.
टूटा हुआ टमटम और पलटी मिक्सर मशीन
टमटम चालक की मौत
जानकारी के अनुसार, प्रेमडीहा निवासी मुख्तार खां अपना टमटम लेकर घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही मिक्सर मशीन वाहन से भिड़ंत हो गयी. जिससे टमटम के परखच्चे उड़ गए. मुख्तार खां और उनके घोड़े की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसी गांव के रहने वाले शहाबुल शाह और उनका बेटा घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम हटवा पायी.