लखीसराय: जिले में स्वास्थ्य समिति की अहम बैठक की गई. इस बैठक में गर्भ-निरोधक साधनों के उपयोग से अनचाहे गर्भ से बचने पर चर्चा की गई. अनचाहे गर्भ से जहां माताओं को बच्चों के बेहतर देखभाल में मुश्किलें आती हैं. वहीं इससे माता और शिशु के स्वास्थ्य प्रभावित होने की संभावना भी बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विकासशील देशों में 21 करोड़ से अधिक महिलाएं अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाना चाहती हैं, जिसका परिणाम बिहार के लखीसराय में भी देखने को मिला है.
परिवार नियोजन के बेहतर परिणाम के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. सरकारी प्रयासों का ही ये परिणाम है कि सामुदायिक जागरूकता में कई चुनौतियों के बीच गर्भ-निरोधक के उपयोग के साधन ने मिसाल पेश की है. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार लखीसराय जिले में 15 साल से 49 साल तक की 34 प्रतिशत महिलाएं किसी ना किसी गर्भ-निरोधक साधन का उपयोग करती थी.
ये भाी पढ़ें:BJP के दबाव में काम कर रहे हैं नीतीश, अब पहले जैसी नहीं रही बात- राबड़ी देवी
वहीं, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार 67 प्रतिशत महिलाएं किसी ना किसी गर्भ-निरोधक साधन का उपयोग कर रही हैं, जबकि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के अनुसार 34 प्रतिशत महिलाएं नवीन गर्भ-निरोधक साधन का इस्तेमाल करती थीं. अब राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार 50 प्रतिशत महिलाएं इस साधन का उपयोग कर रही हैं.