लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सरपंच पति की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत(suspicious Death Of Sarpanch husband ) हुई है. जिले के विरूपुर थाना क्षेत्र के पाली ग्राम कचहरी के सरपंच नीतू देवी के पति की संदेहास्पद मौत हो गई है. हालांकि घटना को लेकर स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सूचना पा कर मौके पर पहुंची विरुपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: मधेपुरा में व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने बताया शराब पीने से गयी जान
परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप:बताया जाता है कि देर शाम दिनेश राम ग्रामीणों के साथ शाम को पाली स्थित परमेश्वरी माता मंदिर में पूजा करने गए थे. पूजा करने के बाद आठ बजे सभी ग्रामीण लौटने लगे लेकिन दिनेश राम नहीं लौटे. उन्होंने बाद में आने की बात कही. काफी रात बीत जाने के बाद नहीं लौटे तो ग्रामीणों के साथ स्वजन उन्हें खोजने गए तो देखा पुल के पास उनकी बाइक गिरी थी और उनका शव पड़ा था. स्वजन उनकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि किसी ने हत्या करके शव को पुल के पास सड़क किनारे फेंक दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
"घटना किस तरह से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही कहना उचित होगा. बिरूपुर पुलिस पहुंच चुकी है मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.":- पंकज कुमार, पुलिस कप्तान, लखीसराय