बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः कोरोना को लेकर SP ने किया सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पुलिस बल को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण किया है. विशेष जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सूर्यगढ़ा में लगातार आ रहा था. सूर्यगढ़ा में तैनात कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के मामले सामने आये हैं. जिसको लेकर बाजार और थाने का निरीक्षण किया गया है.

routine
routine

By

Published : Jul 22, 2020, 9:00 AM IST

लखीसरायःजिले के सूर्यगढ़ा थाना के अतंर्गत बाजारों में खुद पुलिस अधीक्षक ने अपनी अगुवाई में पुलिस बल को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण किया है. विशेष जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि लगातार कोरोना पाॅजिटिव मामले सूर्यगढ़ा में लगातार आ रहा था. सूर्यगढ़ा में तैनात कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसको लेकर बाजार और थाने का निरीक्षण किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने किया सूर्यगढ़ा बाजार का निरीक्षण
सुशील कुमार ने बताया कि यहां के लोग खुद सहमे हुए हैं और लाॅकडाउन का लोग पालन कर रहे हैं. जो भी इसका पालन नहीं कर रहे हैं, उनके ऊपर कार्रवाई की गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि लगातार निरीक्षण होता रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सूर्यगढ़ा बाजार में बढ़ रहे कोरोना केस
ज्ञात हो की कोरोना पाॅजिटिव मामले पिछले चार दिनों से लगातार सूर्यगढ़ा प्रखंड के आसपास सहित बाजारों में बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन 10 से 12 मरीज मिलने के बाद भी सूर्यगढ़ा बाजार को बंद कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details