बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: ट्रेन ठहराव की मांग पर दैनिक यात्री संघ का धरना छठे दिन भी जारी - ट्रेनों के ठहराव की मांग

लखीसराय मननपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू नहीं होने के कारण बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर की ओर से लगातार छठे दिन धरना जारी रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रेनों का ठहराव नहीं होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Lakhisarai
ट्रेन ठहराव की मांग पर दैनिक यात्री संघ का धरना छठे दिन भी जारी

By

Published : Jan 22, 2021, 9:47 PM IST

लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर की ओर से लगातार छठे दिन धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की जा रही है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरने पर अबतक किसी रेल अधिकारी के द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है और न कोई अधिकारी यहां धरने पर बैठे लोगों से मिलने आया है.

रेल मंत्रालय ने नहीं ली कोई सुध
वहीं, इस दौरान कांग्रेस के नेता अमरेश कुमार ने भी धरने में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि दैनिक यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया, लेकिन अबतक कोई आश्वासन या संपर्क तक नहीं किया गया है. इस कारण यात्री संघ और स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद को कम से कम मननपुर स्टेशन पहुंच कर इनकी समस्या से रूबरू होना चाहिए था, लेकिन आज छठा दिन बीत जाने के बाद भी सांसद सुध लेने नहीं आएं हैं.

यह भी पढ़े:ट्रेन ठहराव की मांग पर दैनिक यात्री संघ का धरना जारी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

ट्रेनों का ठहराव ना होने से लोगों को हो रही परेशानियां
उन्होंने कहा कि मननपुर स्टेशन पर 16 जोड़ी ट्रेन के अलावे दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन रुका करती थी, लेकिन फिलहाल 2 जोड़ी ट्रेन ही रुकती है. जिसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अमरेश ने कहा कि यात्री संघ के धरने के लिए अलग से शेड का निर्माण रेल प्रशासन को कराना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details