लखीसराय: जिले के मननपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर की ओर से लगातार छठे दिन धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की जा रही है. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ट्रेनों का ठहराव नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरने पर अबतक किसी रेल अधिकारी के द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया है और न कोई अधिकारी यहां धरने पर बैठे लोगों से मिलने आया है.
रेल मंत्रालय ने नहीं ली कोई सुध
वहीं, इस दौरान कांग्रेस के नेता अमरेश कुमार ने भी धरने में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि दैनिक यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया, लेकिन अबतक कोई आश्वासन या संपर्क तक नहीं किया गया है. इस कारण यात्री संघ और स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद को कम से कम मननपुर स्टेशन पहुंच कर इनकी समस्या से रूबरू होना चाहिए था, लेकिन आज छठा दिन बीत जाने के बाद भी सांसद सुध लेने नहीं आएं हैं.