लखीसराय: जिले के पुरानी बाजार स्थित मंदिर में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया. रविवार को शुरू होकर दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार और राजेश हरित वाल के द्वारा किया जा रहा है.
पैदल यात्रा से हुई महोत्सव की शुरुआत
इसकी शुरुआत नया बाजार स्थित गौशाला गली से पुरानी बाजार स्थित मंदिर प्रांगण तक पैदल यात्रा निकालकर की गई. मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला और पुरुषों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत
भक्त विजय बंका ने बताया कि महोत्सव कार्यक्रम के तहत शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण में मनमोहिनी, श्रृंगार, जोत जागरण, छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद दूरदर्शन के कलाकार एवं प्रभात संगीत महा विश्वविद्यालय ग्रुप लखीसराय के बाल कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम भी होना है. वहीं, दूसरे दिन भी कई तरह के कार्यक्रम होने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से लगातार इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.