बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय में संपूर्ण लॉक डाउन: एसपी सुशील कुमार ने संभाला मोर्चा - sp sushil kumar

एसपी सुशील कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. लोगों को पहले समझाया जा रहा है. लोग साथ भी दे रहे हैं. लेकिन जो अनावश्यक घूम रहे हैं. उनके साथ पुलिस सख्ती भी कर रही है. सभी लोग से आग्रह है कि लॉक डाउन का पालन करें.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Mar 26, 2020, 10:37 AM IST

लखीसराय: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की. जिसके बाद लोगों की अनावश्यक भीड़ दुकानों पर एकत्रित ना हो, इसको देखते हुए एसपी सुशील कुमार लखीसराय की सड़कों पर गश्त लगाते दिखे.

'बेवजह न निकले घर से बाहर'
एसपी सुशील कुमार ने कहा कि लॉक डाउन में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. लोगों को पहले समझाया जा रहा है. लोग साथ भी दे रहे हैं. लेकिन जो अनावश्यक घूम रहे हैं. उनके साथ पुलिस सख्ती भी कर रही है. सभी लोग से आग्रह है कि लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत लॉक डाउन है. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकले. जब बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकले अन्यथा बेवजह बाहर निकले.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गंभीरता से नहीं ले रहे हैं लोग'
एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए जरूरत है. सभी मनुष्य को अंदर रहना. सुरक्षा ही बचाव है. इस लॉक डाउन में बहुत से लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन पर हम लोग सख्ती दिखा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details