लखीसराय:जिले के एसपी सुशील कुमार मंगलवार को लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये दल-बल के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने सभी दुकानदार को चेतावनी दी. साथ ही सभी खुले दुकान को बंद करवाया. वहीं जब सब्जी मंडी में पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो, मंडल का नजारा कुछ ओर ही देखने को मिला. सभी बिना मास्क लगाये सब्जी बेचने और सब्जी खरीदने का काम कर रहे थे.
सब्जी विक्रेता को लगायी फटकार
पुलिस अधीक्षक ने सभी सब्जी विक्रेता को मौके पर ही फटकार लगायी. साथ ही सभी को डीएम के आदेश के अनुसार दुकान खोलने की चेतावनी दी गई. दुकानदारों को आदेश दिया गया कि सब्जी मंडी को सुबह 7 बजे खोलें और 11 बजे तक ही सब्जी मंडी को खुला रखें. जो भी दुकानदार नियम के खिलाफ दुकान खोलेंगे, उन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा.