बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रवण कुमार ने मानव श्रृखंला को लेकर JDU कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - nitish kumar

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार नशा मुक्ति के लिए बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया. उन्होंने दहेज प्रथा आदि जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार

By

Published : Jan 9, 2020, 8:13 PM IST

लखीसराय: बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जल जीवन हरियाली के तहत मानव श्रृंखला की तैयारी में जुट गए हैं. इसके लिए उन्होंने जेडीयू के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोग लखीसराय में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके लिए प्रचार प्रसार किया जाए.

श्रवण कुमार ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और जल जीवन हरियाली के तहत जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा स्थिति से निपटने के लिए मानव श्रृंखला बनाना है. उन्होंने कहा कि इसी परिपेक्ष की तैयारी को लेकर लखीसराय के तमाम लोगों को इस मानव श्रृंखला से जुड़कर हमें पर्यावरण संरक्षण करना है. श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कार्यकर्ताओं से बात करते श्रवण कुमार

'सीएम ने उठाए कई कदम'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति के लिए बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया. उन्होंने दहेज प्रथा आदि जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं.

लखीसराय से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि जल जीवन हरियाली के तहत जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न आपदा स्थिति से निपटने के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया है. इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष रामाशंकर सिंह उर्फ नोनू बाबू सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details