लखीसराय:जिले में कल से कोविड-19 का दूसरा गाइडलाइनचालू होना है. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारीसंजय कुमार, कार्यपालक दंड अधिकारी राजीव मोहन सहाय, कबैया थाना अध्यक्ष राजीब कुमार और नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमात सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान गाइडलाइन का पालन नहीं करने के मामले में 7 दुकानों को सील कर दिया गया.
इसे भी पढ़े:कोरोना का खौफ: महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़कर भागे परिजन
पुरानी बाजार की चार दुकाने और नया बाजार में तीन दुकानों को सील किया गया है. गाइडलाइन का उल्लंघन के मामले में दुकानों को सील करते हुए फाइन भी लिया गया है. इसके साथ ही एफआईआर भी दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर छोटे दुकानों से सब्जी उठाकर उसे सील कर दंडित किया गया है. ज्ञात हो कि सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी. जहां लोगों ने इसका खूब उल्लंघन किया और दिनभर दुकान खोलने की कोशिश की. लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को दंडित भी किया गया.
इसे भी पढ़े: गया: कोरोना को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, बकरे की दी बलि
रविवार 16 मई को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश प्राप्त हुआ है. वहीं इमरजेंसी सेवा की दुकानें खुली रहेगी. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का दूसरा गाइडलाइन जारी किया गया है. जो रविवार से पालन करना है. जो भी इसका उल्लंघन करेगा. उन्हें दंडित कर कारवाई किया जाएगा.