लखीसराय: जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजारों में लॉकडाउन का पालनकरने के लिए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मुख्य बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान बाजार से छुपा कर रखा एक बालू से लदा ट्रैक्टर को बरामद किया गया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए श्रीराम ट्रेडर्स नाम से चल रही एक दुकान को भी सील किया गया.
इसे भी पढ़े:देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक केस
चालान नहीं दिखाने पर दुकान सील
पुलिस अधीक्षक के द्वारा श्रीराम ट्रेडर्स के मालिक से बालू से लदा ट्रैक्टर का चालान मांगा गया. जिसपर दुकानदार की ओर से पिछले 15 मार्च का चालान दिखाया गया. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दुकान सील करते हुए बालू से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. बालू से लदा ट्रैक्टर को रामगढ़ थाना ले जाया गया.
इसे भी पढ़े: पटना: बेऊर जेल में बंद कैदी ने की खुदकुशी की कोशिश
आगे भी चलती रहेगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि बालू उठाव को लेकर कार्रवाई की गई है. जिसमें एक बालू से लदा ट्रक सहित पांच चालान पिछले माह का जब्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी.