बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः बारातियों से भरी स्कॉर्पियो को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 की हालत गंभीर - लखीसराय

शादी समारोह से लौट रहे लोगों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक बच्चे समेत 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दो को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

घायल

By

Published : Jul 11, 2019, 10:21 AM IST

लखीसरायः टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर के पास मानव गांव से शादी समारोह के बाद स्कॉर्पियो से लौट रहे लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टाउन थाना पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घायलों में एक बच्चा भी शामिल
घायलों के परिजनों ने बताया कि वो लोग मराची से बराती लेकर मानो गांव आए थे. देर रात शादी के बाद आज सुबह स्कॉर्पियो से अपने घर मराची लौट रहे थे. इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में धक्का मार दिया. जिसमें सात व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है.

अस्पताल में घायल और बयान देते डॉक्टर

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस सिलसिले में ममता इमरजेंसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार ने बताया कि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनको प्राथमिक इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details