लखीसराय: जिले में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर पप्पू मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबलू राम के घर कुर्की जब्ती की गई. इस मामले पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी के घर पहले ही इस्तेहार चिपकाया जा चुका था. इसके बाद भी अभियुक्तों ने सरेंडर नही किया. इस वजह से आरोपी के घर कुर्की जब्ती का फैसला लिया गया है.
लखीसराय: जिले में चर्चित पप्पू मेहता हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर हुई कुर्की जब्ती - कुर्की जब्ती की कार्रवाई
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट एम.के सहाय की देखरेख में मुख्य आरोपी के घर में कार्रवाई की गई है. बारीश की वजह से दो और के घर कार्रवाई नहीं हो पाई. इन दोनों अभियुक्तों के घर अगले दिन कुर्की जब्ती की जाएगी.
वर्षा के कारण दो घरों में नही हो पाई कार्रवाई
बताया जाता है कि बारीश की वजह से दो और अभियुक्त बबलू राम और बजरंगी यादव के घर कार्रवाई नहीं हो पाई. इन दोनों अभियुक्तों के घर अगले दिन कुर्की जप्ती की जाएगी. रंजन कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट एम.के सहाय की देखरेख में मुख्य आरोपी के घर में कार्रवाई की गई. पुलिस आरोपी के घर से मुख्य दरवाजा सहित घरेलू उपयोग में आने वाले सामान जैसे बर्तन, ट्रंक और सीसीटीवी कैमरा उखाड़ कर टाउन थाने ले गयी.
क्या है मामला?
बता दें कि जिले के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अमरजीत सक्सेना उर्फ पप्पू मेहता की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद मृतक के भाई मनोज मेहता ने पांच लोगों के खिलाफ टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद एसपी सुशील कुमार ने हत्याकांड का कर आरोपी नवल पासवान को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य अभियुक्त सहित दूसरे आरोपी फरार चल रहे थे. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.