बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय के दो पंचायतों का शिक्षा विभाग के सचिव ने किया दौरा, विकास योजनाओं की ली जानकारी - ETV Hindi NEWS

शिक्षा विभाग के सचिव सह लखीसराय जिला प्रभारी असंगबा चुबा आओ (Bihar Education Department Secretary Ansagba Chuba Aao) ने दो महिसोना पंचायत और ओरे पंचायत का दौरा किया. इस दौरान विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, नल-जल योजना में लापरवाही को लेकर दो सहायक कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

लखीसराय के दो पंचायतों का निरीक्षण
लखीसराय के दो पंचायतों का निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2022, 8:50 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ (Secretary of Education Department) उन्होंने लखीसराय के महिसोना पंचायत और ओरे पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रामनगर और सुरारी में हर घर नल जल योजना, शिक्षा योजना और पीसीसी सड़क निर्माण का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से योजनाओं को लेकर जानकारी ली. वहीं, रामनगर में निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ी मिली जिसे लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव असंगबा चुबा आओ ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर के अपर निदेशक ने किया लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहीं खामियां मिली तो कहीं विकास

शिक्षा विभाग के सचिव का लखीसराय दौरा:वहीं, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh), अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. प्रधान सचिव असंगबा चुबा आओ और जिलाधिकारी ने दोनों पंचायत के गांवों में लोगों से चल रही विकास योजानओं के बारे में फिडबैक लिया. गांवों में शिक्षा और अन्य विकास योजनाओं में कठिनाइयों को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली गई. साथ ही इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी जारी किया गया.

रामनगर में विकास योजनाओं में अनियमितता:बता दें कि रामनगर में विकास योजनाओं में काफी गड़बड़ी मिली. कछियाना पंचायत में स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल नहीं खोलने का आरोप लगा. साथ ही हर घर नल जल योजना के सहायक कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया गया. योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को गांव में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: नगर विकास विभाग के अपर सचिव ने की सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा, नगर निकायों के CEO हुए शामिल


लखीसराय के दो पंचायतों का निरीक्षण:जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज दो पंचायत का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विकास संबंधित योजनाओं को लेकर लोगों से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर त्रुटियां मिली लेकिन कई जगह स्थिति ठीक और संतोषजनक भी पाया गया. डीएम ने बताया कि जहां कमी मिली है. वहां, सुधार किया जाएगा, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक स्कूलों से शिकायतें मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details