लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुबा आओ (Secretary of Education Department) उन्होंने लखीसराय के महिसोना पंचायत और ओरे पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रामनगर और सुरारी में हर घर नल जल योजना, शिक्षा योजना और पीसीसी सड़क निर्माण का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से योजनाओं को लेकर जानकारी ली. वहीं, रामनगर में निरीक्षण के दौरान काफी गड़बड़ी मिली जिसे लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव असंगबा चुबा आओ ने कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
ये भी पढ़ें:मुंगेर के अपर निदेशक ने किया लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहीं खामियां मिली तो कहीं विकास
शिक्षा विभाग के सचिव का लखीसराय दौरा:वहीं, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह (Lakhisarai DM Sanjay Kumar Singh), अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. प्रधान सचिव असंगबा चुबा आओ और जिलाधिकारी ने दोनों पंचायत के गांवों में लोगों से चल रही विकास योजानओं के बारे में फिडबैक लिया. गांवों में शिक्षा और अन्य विकास योजनाओं में कठिनाइयों को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली गई. साथ ही इस दौरान विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी जारी किया गया.