बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसरायः SDPO ने बुलाई मंथली क्राइम मीटिंग, दिए कई निर्देश - crime in lakhisarai

एसडीपीओ रंजन कुमार ने मीटिंग में निर्देश देते कहा कि सभी पुराने मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करें और वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

लखीसराय
लखीसराय

By

Published : Aug 8, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:39 PM IST

लखीसरायःजिले के अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ रंजन कुमार की अध्यक्षता में मंथली क्राइम मीटिंग हुई. जिसमें 18 थानों के प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए.

पुराने मामलों को जल्द निपटाएं
एसडीपीओ रंजन कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी नंबित मामले हैं. उनका जल्द से जल्द निपटारा करें. लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया. साथ ही कहा गया कि सभी दुकानदारों की कोरोना जांच सुनिश्चित कराएं और दुकानों के बाहर उनकी कोरोना रिपोर्ट को चिकपा दें.

पेश है रिपोर्ट

बेवजह नहीं लगवाए थाने का चक्कर
रंजन कुमार ने विभिन्न थानों प्रभारियों को कहा कि जमान विवाद, चोरी, हत्या, लूट, अपहरण सहित दूसरे मामले में जितने भी वारंटी हैं. उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की शिकायत लेकर थाने आता है तो उसकी सुनवाई होनी चाहिए और मामले में उचित कार्रवाई भी होनी चाहिए. बेवजह किसी को थाने का चक्कर नहीं लगवाए. जन हित में काम करें.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details