बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लखीसराय: SDM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश - गंगा नदी के बढ़े जलस्तर

गंगा नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठव्रती महिलाएं नगर स्थित बड़े पोखर में ही छठ मनाए.

लखीसराय में छठ घाटों का निरीक्षण

By

Published : Oct 28, 2019, 6:35 PM IST

लखीसराय: छठ पर्व को लेकर सोमवार को एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, एसडीपीओ रंजन कुमार और डीसीएलआर नीरज कुमार के साथ जिले के घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

एसडीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
एसडीएम ने सभी घाटों पर नाव के साथ नाविक की प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए, जो छठ पूजा के दौरान पूरी तत्परता से तैनात रहेंगे. इसके अलावा घाट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाइट की समुचित व्यवस्था, घाटों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और घाटों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए. इसके बाद एसडीएम और डीसीएलआर ने नगर परिषद भवन में नगर पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें छठ को लेकर नगर के विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई.

एसडीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

'बड़े पोखर में मनाए छठ'
गंगा नदी के बढ़े जलस्तर को देखते हुए एसडीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठव्रती महिलाएं नगर स्थित बड़े पोखर में ही छठ मनाएं. निरीक्षण के दौरान बीडीओ नीरज कुमार, नगर प्रबंधक अमित कुमार, नगर सभापति अरविंद पासवान, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, जदयू प्रदेश महासचिव सुजीत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details