लखीसरायः जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एसडीएम ने बड़हिया श्रीधर ओझा आश्रम में मंदिर कमेटी के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में मंदिर न्यास पार्षद, समाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, ईओ, बीडीओ और सीओ शामिल थे. बैठक में जगदंबा मंदिर में पूजा-अर्चना पर विचार विर्मश किया गया. जिसमें लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिये.
एसडीएम ने की बैठक
वहीं, बैठक के दौरान एसडीएम ने बताया कि बिहार सरकार ने समय रहते ऐतिहात तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लाॅज हॉस्टल को 31मार्च तक बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि जगदंबा स्थान मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को काफी भीड़-भाड़ होती है. जिसको लेकर ऐहतियाती कदम उठाना पड़ रहा है.
भक्तों को दो मीटर की दूरी बनाकर करनी होगी पूजा
एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शनिवार और मंगलवार को माता भक्त रेगुलेट होकर दो मीटर की दूरी बनाकर पूजा अर्चना करेंगे. गर्भ गृह में भक्त ज्यादा समय नहीं देंगे. उन्होंने चिकित्सक उमेश प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि प्राथमिक केन्द्र में कोरोना वायरस का प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करें.
बैठक में दर्जनों लोग रहे उपस्थित
बैठक में जगदंबा न्यास पार्षद के सचिव जयशंकर प्रसाद सिंह उर्फ भादों बाबू, अरूण कुमार, प्रो. नरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद अमित कुमार के अलावा बीडीओ नीरज कुमार, सीओ राम आगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पाण्डेय, ईओ डॉ. अनुपा कुमारी, कार्यपालक अधिकारी राजीव मोहन सहाय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.