लखीसराय:बिहार के लखीसराय में सभी निजी और सरकारी स्कूल 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद कर (Schools Closed On DM Orders In Lakhisarai) दिया गया है. यह फैसला जिले से बढ़ते शीतलहर और ठंड को देखते हुए लिया गया है. इस संबंध में जिले के डीएम संजय कुमार सिंह (DM Sanjay Kumar Singh) ने आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले पटना समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें:26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद किया जाए, शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर DM से पूछा
सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद: दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने जिले के सभी डीएम को एडवाइजरी जारी किया था. जिसमें जिलाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के लिए कहा गया था. जिस पर एक्शन लेते हुए लखीसराय के डीएम ने सभी निजी और सरकारी स्कूल को आगामी 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. पिछले दो से तीन दिनों में तापमान में भी गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट रनवे पर कम विजिबिलिटी होने से परिचालन बाधित, कई उड़ानों को किया गया रद्द
बिहार में शीतलहर, तापमान में गिरावट:बिहार में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते से ही राजधानी समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. पटना में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है. कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है. हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. कमोबेश यह स्थिति राज्य के सभी जिलों में रहेगी. कुहासे के कारण ट्रेन और फ्लाइट के परिचालन में भी काफी दिक्कत हो रही है, कई उड़ानों को रद्द किया गया.