लखीसराय: शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जल्द ही बाईपास में शिफ्ट किया जाएगा. पचना रोड स्थित चलने वाली यह सब्जी मंडी फिलहाल केआरके हाई स्कूल के मैदान में चल रही है. पचना रोड में कोरोना संक्रमण एवं भीड़ को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
कोरोना से बचाव को लेकर फैसला
इस संबंध में लखीसराय नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान ने सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष को नप सशक्त स्थाई समिति की बैठक में हुए निर्णय से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि दुकानदार बाईपास में अपनी दुकान चिन्हित करें. मापि के आधार पर दुकान का किराया तय होगा. उन्होंने कहा कि शहर की घनी आबादी के बीच सड़क किनारे मंडी चल रही है. इससे हमेशा सड़क जाम लगता रहता है और गंदगी भी फैलती है. बीच शहर में सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ से संक्रमण की आशंका भी बनी हुई है.