बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिली युवती की सड़ी-गली लाश, दो थानों में चला टालमटोल - लखीसराय की बड़ी

लखीसराय (Lakhisarai) जिले के किऊल एवं कजरा थाना सीमा स्थित दाढ़ी सिर गांव से एक 22 वर्षीय युवती की सड़ी गली लाश मिली है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

raw
raw

By

Published : Jul 12, 2021, 8:19 AM IST

लखीसराय: बिहार लखीसराय (Lakhisarai) जिले के किऊल एवं कजरा थाना सीमा स्थित दाढ़ी सिर गांव से श्रृंगी ऋषि धाम जाने वाली सड़क के किनारे जंगल से एक 22 वर्षीय युवती की सड़ी गली लाश झाड़ियों में मिली है. उसकी उम्र 22 साल के करीब बतायी जा रही है. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें: लखीसराय: मर गई ममता! नवजात को जिंदा दफना रही थी मां... पड़ोसियों ने बचाया

ग्रामीणों के मुताबिक शव बरामद होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी लेकिन चानन और कजरा थानों के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर टालमटोल चलता रहा. दोनों थाने एक-दूसरे की सीमा से शव बरामद होने की बात कहकर टालते रहे. इससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.

बताया जाता है कि शव इतना सड़ चुका है कि कंकाल में तब्दील हो चुका है. उस युवती ने काली जींस और पीला सूट पहना था. उसके एक पैर में चप्पल था जबकि दूसरा चप्पल शव से कुछ दूरी पर पड़ा पाया गया. संदेह जताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवती की गला दबाकर कहीं और हत्या की गयी तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के बीच फेंका गया है. शव जहां से बरामद किया गया, ठीक उसके बगल में ही एक तलाब है. हालांकि उसमें पानी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details