लखीसराय: बिहार के लखीसराय में ग्रामीण बैंक में लूट (loot in lakhisarai) का मामला सामने आया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी बिशनपुर गांव की है. यहां छोटे ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने नकद लूट लिया और फरार हो गए. इस घटना को लेकर मामला नगर टाउन थाना में दर्ज कराया गया है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही लखीसराय की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना देर शाम की है.
ये भी पढ़ेंः गाड़ी सहित 50 लाख के कीटनाशक की लूट, पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया बरामद, 1 गिरफ्तार
दो बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजामःग्रामीण बैंक के कर्मी हर दिन की तरह देर शाम तक अपने अपने बैंक में कार्य कर रहे थे. इसी दौरान दो नाकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर देर शाम बैंक में घुसकर कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर रखे रखा. काउंटर पर 95 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गया है. इसकी शिकायत नगर थाना में रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज की गई है.
95 हजार कैश ले गए बदमाश: इस संबध में लखीसराय गढ़ी विशनपुर ग्रामीण बैंक के कर्मी अशोक कुमार और प्रबंधक अनन्या कुमारी ने बताया कि हर दिन की तरह काम खत्म कर सब घर निकलने की तैयारी में थे. इसी बीच अचानक दो लोगों ने हथियार दिखाया और कहा कि पैसा कहां है जल्दी से बैग में डाल दो, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इससे सभी लोग डर गए और कांउन्टर पर पैसा दे दिया. कुल 95 हजार 50 रुपया लूट लिया. इसकी शिकायत लखीसराय थाना में दिया है. इस संबध में लखीसराय नगर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बैंक लूट हुई है सीसीटीवी कैमरा से लूट की बात पता चली. मंगलवार को शिकायत मिली है. इसकी जांच की जाएगी. अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
"बैंक लूट हुई है सीसीटीवी कैमरा से लूट की बात पता चली. मंगलवार को शिकायत मिली है. इसकी जांच की जाएगी. अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा" - चंदन कुमार, थानाध्यक्ष, टाउन थाना