लखीसराय: बिहार के लखीसराय में लुटेरों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सोमवार को कबैया थाना क्षेत्र (Kabaiya Police Station) में दिनदहाड़े ठेकेदार के घर लाखों की लूट (Robbery in Contractor House) हुई है. बताया जाता है कि बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए थे. सात की संख्या में आए लुटेरों ने घर में घुसकर सबसे पहले मोबाइल छीना फिर माहौल बनाया कि वे लोग छापा मारने आए हैं. बाद में बच्चों से गोदरेज और अलमारी की चाबी भी मांगी. नहीं देने पर गोदरेज का ताला तोड़कर 25 लाख कैश और 7 लाख की जेवरात लूट लिए.
ये भी पढ़ें: Firing in Lakhisarai: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान
पीड़ित ठेकेदार संजय कुमार सिंह की पत्नी पम्मी कुमारी ने बताया कि परिजनों ने जब उनसे छापेमारी की वजह पूछी तो कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया. साथ ही हमें धमकी भी दी. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी स्कॉर्पियो पर सवार होकर निकल पगए. हालांकि इस घटना की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है.