बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स के मनमाने रवैये को लेकर किसानों ने लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क किया जाम - लखीसराय सिकंदरा मुख्य सड़क जाम

लखीसराय जिले में पैक्स के मनमाने रवैये के विरोध में किसानों ने सड़क जाम (Road Block During Farmer Protest In Lakhisarai) कर दिया. प्रशासन की ओर किसानों की समस्या हल करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. इस दौरान लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क घंटों जाम रहा. पढ़ें पूरी खबर..

लखीसराय सिकंदरा मुख्य सड़क किया जाम
लखीसराय सिकंदरा मुख्य सड़क किया जाम

By

Published : Mar 26, 2022, 9:11 PM IST

लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के किसानों ने रविवार को लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क जाम (Farmer Protest In Lakhisarai) कर दिया. किसानों की ओर से हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव के पास जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. किसान पैक्स की ओर से धान का उचित मूल्य नहीं मिलने से आक्रोशित थे. जाम की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या हल कर जाम हटाया.

ये भी पढ़ें- बेतिया: किसानों ने DM को लिखा पत्र, फसल के मुआवजे की मांग

क्यों नाराज थे किसानःकिसानों की ओर से सरकारी पैक्स में बेचे गये धान के भुगतान में लगातार हेराफेरी की जा रही थी. सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) से भी कम राशि का भुगतान किया जा रहा था. साथ ही जान-बूझकर भुगतान में विलंब किया जा रहा था. इससे नाराज किसानों ने कई बार सहकारित विभाग के अधिकारियों से समस्या के बारे में शिकायत की. लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ.

चंद घंटों में समस्या का हो गया हलः किसानों की ओर से लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक, अंचलाधिकारी विवेक कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या को सुना. किसान वीरेंद्र ने मौके पर बताया कि पैक्स के माध्यम से हम सभी किसान धान बिक्री करते हैं. पैक्स अध्यक्ष की ओर से उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. इसलिए हम लोगों को जाम करना पड़ा. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के सामने उचित मूल्य भुगतान का आश्वास दिया, जिसके बाद जाम हटा.

कड़ी धूप में जाम से आम लोगों को हुई परेशानीः हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव के पास किसानों ने सड़क पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर सिकंदरा लखीसराय मुख्य सड़क जाम कर दिया. जाम में बड़ी संख्या में लोग फंस गये. जाम में फंसे लोगों की ओर से एक के बाद फोन जिले के वरीय अधिकारियों के मोबाइल पर जाने लगा. इसके बाद वरीय अधिकारियों की ओर से बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष के मोबाइल पर वरीय अधिकारियों ने जाम को अविलंब हटवाने का आदेश दिया. इस दौरान कड़ी धूप में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- बोलेरो खरीदने पहुंचा किसान, सेल्समैन ने पूछा पास में 10 रुपये भी हैं या नहीं, आनंद महिंद्रा हुए नाराज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details