लखीसरायःबिहार के लखीसराय जिले के तेतरहाट में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत(Child Died In Road Accident At Lakhisarai) हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग बच्चे को लेकर लखीसराय सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
मृत बच्चे की पहचान 14 वर्षीय नोनगढ़ निवासी छठटू बिंद के पुत्र मंटू बिंद रूप में की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मंटू बिंद के परिजनों के बयान पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तेतरहाट पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. हादसे के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.